Maharajganj News -: नगर पंचायत के एक प्रतिनिधि ने बनवाया था बिना मुख्यमंत्री का फोटो वाला जीएसटी पोस्टर
परतावल के एक प्रिंटिंग प्रेस में हुई थी पोस्टर की छपाई
एक विधायक के सोशल मीडिया प्रभारी की देखरेख में तैयार हुआ था डिजाइन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जीएसटी रिफॉर्म को जन जन पहुंचाने के लिए जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए बिना मुख्यमंत्री के फोटो वाले पोस्टर का मामला तुल पकड़ लिया है। भाजपा व जिम्मेदार जनप्रतिधि इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है लेकिन पोस्टर ने जिले में भाजपा की अंदरूनी राजनीति की भावना को उजागर कर दिया है। लोगों में इस बात की चर्चा है कि जब देश व प्रदेश में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार है। उसी केंद्र सरकार के जीएसटी रिफॉर्म के पोस्टर में प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित मंत्री, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री के अलावा विधायक, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष/प्रतिनिधि, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का फोटो है लेकिन मुख्यमंत्री का फोटो नहीं लगाया गया है। पोस्टर कांड सुर्खियों में आने के बाद कुछ जनप्रतिनिधि लगाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री का फोटो अलग से चस्पा कर रहे हैं, लेकिन सवाल उठ रहा है कि बड़े बड़े पोस्टर से प्रदेश के मुखिया का फोटो कैसे छूट गया। यह वाकई में मानवीय भूल है या इसके जरिए कुछ संदेश देने की कोशिश है। जिले में भाजपा के तीन विधायक व सहयोगी दल के एक विधायक हैं। यहां के सांसद केन्द्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री हैं। यहां की भाजपा की अंदरूनी राजनीति के दो खेमे में बंटे रहने की चर्चा आम है। एक बड़ी लॉबी केंद्रीय राज्य मंत्री की प्रबल समर्थक है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के समर्थक हैं। मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग भी जिले में उठती रहती है। इससे कुछ लोगों में चर्चा होती रहती है कि राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में मुख्यमंत्री का बढ़ता प्रभाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रधानमंत्री बनने में बड़ी रोड़ा है। भाजपा का एक धड़ा नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह को प्रधानमंत्री बनने का सपना सजाए है। केंद्रीय वित राज्य मंत्री मोदी कैबिनेट में है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें दिखाई दे रही थीं कि जिले के सांसद पंकज चौधरी यूपी के मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। जाति फैक्टर में भी वह फिट बैठते हैं। अति पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता हैं। सोशल इंजीनियरिंग के माहिर हैं। स्वच्छ छवि भी है। योगी के बिना उनके समर्थक कुछ भी सोचने को तैयार नहीं है। शायद यही वजह है कि जीएसटी रिफॉर्म को लेकर जगह जगह लगाए गए पोस्टर से मुख्यमंत्री का फोटो गायब देख हियुवा के अलावा योगी समर्थक सवाल उठाना शुरू कर दिए। जिसके बाद भाजपा के जिम्मेदार असहज हो गए हैं। कोई कुछ बोलने से परहेज कर रहा है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल